सोलर लाइट के नाम पर 2 हजार वसूली का आरोप

वैनी/सोनभद्र (सुनील शुक्ला) सरकार जहाँ विकास के नाम पर गरीब पिछड़े आदिवासी नक्सल क्षेत्र में विकास की नदियां बहा रखी है वही कुछ कर्मचारी कुछ दलालो से मिलकर सरकार की तमाम निःशुल्क जनकल्याणकारी योजनाओ में गरीबो से सुविधा शुल्क लेने के चक्कर मे लगे हुए।

image

बतादे की विकास खण्ड नगवां के दुरूह आदिवासी ढिबरी युग मे जी रहे क्षेत्र के ग्राम पंचायत चननी के प्रधान सहित ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गांव में 76 सोलर लाईट ग्रामीणों के लिए शासन से आया हुआ है जो गांव के ही सफाईकर्मी श्यामलाल यादव व बीडीसी सदस्य का पुत्र रमेश सिंह अपने कब्जे में ले रखा है एक सोलर लाईट पर इन लोगो द्वारा ग्रामीणों से दो हजार रुपए लिया जा रहा हैं। जो लोग इसका विरोध कर रहे है उसको सोलर लाइट नही दिया जा रहा है। अब तक येलोग एक लाख बावन हजार रुपये की वसूली वरीब ग्रामीणों से कर चुके है। जिसको लेकर प्रधान के साथ ग्रामीणो ने  जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों में प्रधान गीता देवी, राजकुमार, सत्येंद्र, सुगवन्ति, संतु, दुलारी देवी, सकेन्दर, सुखराज, उपेन्दर, राजकुमार, सनेहिया देवी,रमेश,सविता,शुखलाल आदिलोग रहे। बतादे की इसी तरह जानकारी के अनुसार चेरुई, मरकुड़ी में भी ग्रामीणों से पैसा लेकर सोलर लाइट दिया गया है जो ग्रामीणों में असंतोष ब्याप्त है।

Translate »