सोनभद्र। प्राथमिक विद्द्यालय देवरी पर मानदेय बढोत्तरी हेतु रसोइयों ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया । इन रसोइयों का कहना है कि इस महंगाई में 1000 रुपये मासिक मानदेय पर कार्य करना अब मुश्किल हो गया है ।
हर हाल में हम गरीब रसोइयों के मानदेय में बढोत्तरी होनी चाहिए । बार बार नवीनीकरण की समस्या से आजिज हो चुके है रसोइया । नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले ही सभी रसोइयों को आवेदन करने के लिए बाध्य किया जाता है इस प्रकिया से हम रसोइया परेशान हैं। 15 वर्षो से लगातार हर वर्ष हम रसोइयों से नवीनीकरण हेतु आवेदन लिया जाता है जो कि गलत है। एक तो कम मानदेय वो भी समय से हम रसोइयों को कभी नही मिलता चार माह पाँच माह काम करने के बाद और प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान का कई बार चक्कर लगाने के बाद ही हम रसोइयों को मानदेय दिया जाता है इससे निजात पाने के लिए हम रसोइयो की माग है हमारा मानदेय सीधे हमारे खाते में भेजा जाए ।
प्रदर्शन में रसोइया संघ जिलाध्यक्ष श्यामलाल विश्वकर्मा, शम्भू पाल, प्रभावती, तारा, कविता, मीना, शिला, उर्मिला , रजवन्ति, सुरमिला , कंचन, शुशीला, इंद्रावती, बुतली, भुनेशरा सहित सैकड़ों रसोइया शामिल रही।