रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मद्देनजर म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत काचन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने जन चौपाल लगाकर चुनाव संबंधित नियम कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने का पाठ ग्रामीणों को पढ़ाया एवं कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में अधिक से अधिक संख्या मे निर्भीक होकर पुरूष,माताएँ व बहने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएँ। किसी प्रत्याशी व उसके एजेंट द्वारा भय अथवा लालच दिया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आगामी चुनाव में जो शरारती तत्व खलल पैदा करेगा वह कतई बक्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा निष्पक्ष चुनाव के संबंध में ग्रामीणों से उनकी राय भी ली, कहा पुलिस व प्रशासन का मकसद निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान करा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुददूस, रामबृक्ष अगरिया, लालबाबू, फैजल अली समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।