कौशल विकास हेतु दुधीचुआ क्षेत्र की पहल

शक्तिनगर सोनभद्र।नाॅर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के दुधीचुआ क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत चुरकी मे 45 दिवसीय मोबाइल फोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त 20 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं मोबाइल रिपेयरिंग किट वितरित की गईं। दुधीचुआ क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री शफदर खान ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं और मोबाइल फोन रिपेयरिंग किट के द्वारा अपना स्वयं का मोबाइल रिपेयरिंग कार्य प्रारम्भ कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रेरित किया एवं आश्वासन दिया कि भविष्य में भी दुधीचुआ क्षेत्र स्वरोजगार की दिशा में हर संभव मदद करेगा।साथ ही, दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति द्वारा दुधीचुआ सेक्टर-बी स्थित महिला-सिलाई कढ़ाई केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं युवतियों के प्रोत्साहन हेतु युवतियों के मध्य सिलाई की प्रतियोगिता आयोजित कर चार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। केंद्र की क्षमता बढ़ाने हेतु तीन सिलाई मशीनें भी भेंट की गईं। संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी और भविष्य में हर संभव मदद करने हेतु आश्वासन दिया।

Translate »