बीना क्षेत्र में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

बीना सोनभद्र।

कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र में गुरुवार को एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री राजेंद्र राय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यशाला की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राय ने कार्यालयीन कामकाज में हिन्दी को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि हमें हिन्दी में कार्यालयीन कार्य करने में संकोच न करते हुए, गौरवान्वित महसूस करना चाहिए।

कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक उपस्थित सेवानिवृत सब-अधिकारी (राजभाषा) एनटीपीसी, श्री शिवकरण दुबे (वेदराही) ने हिन्दी भाषा की उत्पत्ति एवं हिन्दी भाषा की महत्ता के विषय में बताया। उन्होंने हिन्दी भाषा को ’राजभाषा’ बनाए जाने तक के सफर को विस्तारपूर्वक समझाया। साथ ही, उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति, राजभाषा अधिनियम एवं नियम, हिन्दी साहित्य का इतिहास, सरकारी कामकाज में राजभाषा का महत्व जैसे विषयों पर प्रकाश डाला एवं टिप्पण लेखन, मानक हिन्दी, पत्राचार आदि का प्रतिभागियों को हिन्दी में अभ्यास कराया। उन्होंने अपने द्वारा रचित पुस्तक ‘राजभाषा भाष्कर’ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, श्री राजेन्द्र राय को भेंट की।

कार्यशाला में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों सहित एनटीपीसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Translate »