सोनभद्र।
शनिवार को चोपन ब्लाक के कोन में आये कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को जब जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने इम्तियाज हत्या कांड के मामले की जानकारी दिया और NIA से जांच कराने की मांग किया तो मंत्री ने बताया कि आपका मंत्री इस हैसियायत मे है कि जो चाहे,जिस एजेंसी से चाहे जांच करा सकता है।अगर आपलोग NIA से जांच कराना चाहते है
तो डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने NIA से जांच कराई जाएगी।इस आश्वाशन के बाद कैविनेट मंत्री कोन में जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस लौटते समय इम्तियाज अहमद के घर पर भी गए और शोक संवेदना व्यक्त किये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

