मुख्य विकास अधिकारी(आईएएस) अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुईं

स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने सम्बन्धी समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकाससोनभद्र/दिनांक 02 मार्च, 2019। मुख्य विकास अधिकारी(आईएएस) अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुईं। बैठक में समीक्षा करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि बैठक का उद्देष्य सोनभद्र जिले के सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना है, जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर निकाला जाय। विशेष रूप से शिक्षा पर ध्यान दिया जाय और जिला बेषिक शिक्षा अधिकारी ब्लाकवार खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों की सूची तैयार कराकर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायें जाय और बच्चों की हाजिरी 80 फीसदी लक्ष्य को पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि दर्जा 1 से 2 तक के लिए अलग। इसी तरह से दर्जा 3 से 5 व 6 से 8 तक के बच्चों की सूची तैयार कराकर 10 मार्च, 2019 तक मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लाईब्रेरी के लिए दिशा-निर्देषों का अध्ययन किया जाय और बच्चों को रोचक तथा ज्ञानवर्धक पुस्तिको की भी व्यवस्था की जाय। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अलावा प्रषिक्षु आईएएस मणिकनन्दन, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ आर0के0 भारती सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »