शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही बच्चों व उनके अभिभावकों में शिक्षा के गुणवत्ता प्रति रूझान बढ़ें

वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सेन्टर का भ्रमण करते हुए जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारीगण।सोनभद्र/दिनांक 02 मार्च, 2019। विकास भवन के तीसरी मंजिल पर स्थापित वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सेन्टर में जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया और वहां उद्देष्य को समझने की कोशीश की गयी। वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सेन्टर की सार्थक व उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर इस बात पर जोर दिया गया कि परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों व प्रधानाध्यापको को विभिन्न तरीके से तालीम के बारे में बताया जाय और जानकारी इकठ्ठी करके स्कूल न आने वाले बच्चों/अनियमित बच्चों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों को मोटीवेट करके किया जाय। समय-समय पर फोन करके टीचरों की कैपिसीटी का भी परीक्षण किया जाय, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही बच्चों व उनके अभिभावकों में शिक्षा के गुणवत्ता के प्रति रूझान बढ़ें।

Translate »