सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत बीते हफ्ते चार और मेडिकल कैंप लगाए। स्थानीय ग्रामीणों को उनके ही गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए दुधीचुआ, कृष्णशिला व निगाही परियोजनाओं ने निःशुल्क स्वाथ्य शिविर में स्वास्थ परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी।
कृष्णशिला क्षेत्र ने किया 455 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण
कृष्णशिला क्षेत्र ने ग्राम पंचायत कुलडोमरी, डिबुलगंज में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, डॉ॰ श्रीमति मंजूला डी सिंह, श्रीमति पूनम सिंह, श्री सूधांशु व श्री कृष्ण बिहारी के सहयोग से 225 ग्रामीणों की चिकित्सीय जांच की और जाँच के उपरांत प्रत्येक ग्रामीणों को उसके बीमारी के संबन्धित दवाइयाँ एवं सलाह दी गई।
कृष्णशिला क्षेत्र ने पिपरी में स्थानीय ग्रामीणों एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों सहित कुल 230 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया। कार्यक्रम में जागृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौजूद थी। श्रीमती पाण्डेय ने शिविर में आये लोगों को दवाइयों का नियमानुसार सेवन करने की सलाह दी।
दुधीचुआ क्षेत्र ने विकास खंड चितरंगी स्थित ग्राम पंचायत खिरवा मे नि:शुल्क 508 लोगों को चिकित्सीय परामर्श एवं नि:शुल्क दवाइयाँ दी।
शिविर मे आयीं गर्भवती महिलाओं को अलग से परीक्षण करके उन्हे कैल्सियम एवं फॉलिक एसिड इत्यादि की दवाइयाँ उपलब्ध कराई गयीं। दुधीचुआ क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी॰एन॰सिंह द्वारा सभी लोगो को साफ पानी का इस्तेमाल करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।
निगाही क्षेत्र ने ग्राम पंचायत अमिलवान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।
निगाही क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी पासवान एवं उनकी चिकित्सा टीम ने शिविर में आए ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और आवश्यकतानुसार फ्री दवाइयां दीं। शिविर में आये 25 कुपोषित बच्चों को, विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, प्रोटीन पाउडर आदि भी दिए गए। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से महिलाओं एवं बच्चों सहित कुल 162 ग्रामीण लाभान्वित हुए।