विपक्षियों को सैनिकों के स्वागत भी लगता है राजनीति
म्योरपुर में जुटे तीन मंडल के कार्यकर्ता,दिखाई राष्ट्रीय एकता
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा और बाजार में शनिवार को बीजेपी के म्योरपुर, दुधी ,बभनी के मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाल कर शौर्यवीर पुरुष विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान से सकुशल लौटने पर अभिनंदन किया और कहा कि यह भारत सरकार और प्रधान मंत्री मोदी का कूटनीतिक प्रयासों का देंन है कि पाकिस्तान ने बिना लिखित मांग के भी विंग कमांडर को सुरक्षित वापस भेज दिया।श्री तिवारी और जिला मंत्री दीपक सिंह ,वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के लोगो को सैनिकों के सम्मान में भी राजनीति नजर आता है।अन्य पार्टियों के पास कोई मुद्दा नही रह गया है और ऐसे लोग देश के रक्षा में लगे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के बजाय मुद्दा ढूंढ रहे है। कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि वह किसी देश पर कब्जा नही किया लेकिन देश मे अशांति फैलाने वालों को छोड़ता भी नही यह मोदी सरकार ने कहने के बजाय कर के दिखा दिया।रैली में सुजीत सिंह, अभय सिंह, अमरकेश सिंह,मोनू जायसवाल, रामदुलार सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नीलू खां,विद्या सागर राय, श्याम विहारी, मनोज ,रमेश चंद यादव,त्रिभुवन खरवार, आकाश ,प्रमोद दुबे, अमित रावत, शशांक अग्रहरी,आशीष अग्रहरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।