अधिवक्ताओं का समूह उतरा सड़क पर,निकाला जुलूस किया प्रदर्शन

@भीमकुमार

image

दुद्धी ।बस्ती में एक बदमाश द्वारा  गुरूवार को दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से जुलुस निकालकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और न्यायिकार्य से विरत होकर अधिवक्ताओं ने कहा कि यू पी में बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि एक अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मार दी जा रही हैं जब लोकतंत्र तीसरा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या हाल होगी आसानी से समझा जा सकता है। बता दें कि गुरुवार को अधिवक्ता जमराम यादव (40 साल) शाम करीब चार बजे एक युवक जमराम के पास पहुंचा। वहां उसने उनसे कुछ बात कही और फिर कुछ ही देर में कट्टा निकालकर सीने में गोली दाग दी। कचहरी परिसर में जगराम अपनी कुर्सी पर ही गिर पड़े। उनके साथी वकील अरविंद यह सब देख भौचक्का रह गये और हत्यारे युवक को पकडऩे के लिए चिल्लाते हुए आगे बढ़े, तभी युवक ने उनके ऊपर भी असलहा तान कर जान से मारने की धमकी दी।

image

इससे वे पीछे हट गए और युवक फिल्मी स्टाइल मे हाथ में असलहा लहराते हुए पैदल 100 मीटर सडक़ तक आया। वहां पहले से बाइक पर मौजूद युवक का साथी उसे लेकर फरार हो गया। जिस तरह से युवक ने वारदात को अंजाम दिया उससे यह साफ है कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं था बल्कि पेशेवर अपराधी था।अंत में मृतक अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पाण्डेय सिविल बार अध्यक्ष अमिताभ जायसवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी,रामपाल जौहरी,विष्णु कांत तिवारी,प्रभु सिंह,प्रेमचंद यादव,सत्यनारायण यादव,राजेंद्र श्रीवास्तव,जितेंद श्रीवास्तव,अरुणोदय जौहरी,दिनेश अग्रहरि ,मनोज तिवारी,शशि गुप्ता,आंनद गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Translate »