ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिला किया खुशी का इजहार
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित हवाईपट्टी मोड़ पर वायु सेना के विंग कमांडर के वापसी पर ग्रामीणों ने पटाखा फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिला किया खुशी का इजहार भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह ने कहा कि वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन जो पाकिस्तान के कैद में 24 घंटे से थे भारत सरकार ने 24 घंटे के भीतर अपने वतन बुला लिया ऐसा ही मामला करीब 24 साल पहले सब सबरजीत के साथ भी हुआ था लेकिन सब सबरजीत तो ना सका उसका शव भारत आया था ऐसी पुनरावृति न हो इसके लिये हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विंग कमांडर अभिनंदन को स्वदेश वापसी के लिये गंभीरता से लिया पाकिस्तान के साथ चर्चा किया जिसके परिणाम स्वरुप अभिनंदन सकुशल अपने देश आ गए है इस दौरान भाजपा मण्डल महा मंत्री सुजीत कुमार सिंह,भयमुयो मण्डल अध्यक्ष अभय प्रकाश सिंह,भाजमुयो उपाध्यक्ष अंकित जायसवाल,वीरेन्द्र सोनी,होरीलाल पासवान, आशीष(बिट्टू जी)राहुल गोस्वामी,अभिषेक सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
