सिगरौली।
एनसीएल के जयंत कोयला क्षेत्र में दो दिवसीय 28वीं कोल इण्डिया अंतर कंपनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को शुरू होगी, जिसमें कोल इण्डिया की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं सिंगरैनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) से 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में शनिवार को सुबह 9 बजे होगा, जिसमे एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/ संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार दोपहर 3:30 बजे होगा, जिसमे एनसीएल के सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं निदेशक (तकनीकी/ संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय,
निदेशक (तकनीकी /योजना एवं परियोजना ) श्री पी. एम. प्रसाद ,निदेशक वित्त श्री एन. एन. ठाकुर व मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आशीष श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।