निगाही क्षेत्र ने ग्राम पंचायतों को सौंपे 64 डस्टबिन

ग्राम पंचायतों को बांटे 910 पौधे

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत चलाए जा रहे ट्रांसफॉर्म सिंगरौली अभियान के तहत 6 ग्राम पंचायतों खटखरी, खुटार, गहिलरा, अमिलवान, सिगाही एवं मधुरा के ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक – माध्यमिक विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बुधवार को 64 डस्टबिन वितरित किए गए।

निगाही क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इन ग्राम पंचायतों को 910 पौधे भी वितरित किए, ये पौधे पंचायतों के विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि निगाही क्षेत्र अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से ‘ट्रांसफॉर्म सिंगरौली अभियान’ के तहत स्थानीय पंचायतों में समय-समय पर विकास कार्य कर स्थानीय ग्रामीणों की जिंदगी में लगातार बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है।

Translate »