सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 5 अधिकारी एवं 55 कर्मचारी गुरूवारको सेवानिवृत्त हुए, जिनमें कंपनी मुख्यालय से जनरल मजदूर श्रीमती शकुंतलादेवी, कुक श्री सुखदेव मंडल एवं डेटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री गणेश चंद्र चक्रवर्तीशामिल थे। सेवानिवृत्त सहयोगियों के सम्मान में कंपनी मुख्यालय सहित सभीकोयला क्षेत्रो में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए। एनसीएल मुख्यालय मेंआयोजित समारोह में कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव श्रीपी. के. विश्वाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पी. के. विश्वाल ने कहाकि सभी सेवानिवृत कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में बेहद कर्मठ एवं अपने काम केप्रति समर्पित थे और उनके अमूल्य योगदान की बदौलत ही कंपनी आज कोयलाउत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य प्राप्त करने की कगार पर खड़ी है। श्री विश्वाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार को उनके उज्जवल भविष्य हेतु एनसीएल परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।सभी सेवानिवृत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में एनसीएल में अपनी सेवाओंसे जुड़े संस्मरण साझा किए। साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवंकर्मचारियों ने भी सेवानिवृत कर्मियों से जुड़ी यादें साझा की । मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) श्री सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम में शरीक होने के लिए सभी अतिथियों काआभार जताया।कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृतसहयोगियों का अभिनंदन किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal