क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत की बैठक हंगामे के बीच संपन्न

पानी,बिजली,शौचालय, आवास,पात्र गृहस्थी, का मुद्दा छाया रहा
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal

image

‌म्योरपुर के स्थानीय ब्लाक सभगार में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई बैठक में पानी,बिजली,शौचालय, आवास,पात्र गृहस्थी, का मुद्दा छाया रहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि अभी तक पूरे ग्रामीणों को शौचालय नही मिल पाया है आज भी लोग खुले में शौच करने बाहर जाते है उन्हें खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि 2011 सरकार की बेसलाइन 24 हजार शौचालय बनाने की थी जिसमे से 21 हजार शौचालय बन चुके है जैसे ही यह पूरा होता बचे लोगो को भी शौचालय दिया जाएगा ब्लाक प्रमुख सरिता यादव ने कहा कि गांव में खुली बैठक ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारी जब भी करे क्षेत्र पंचायत सदस्य को जरूर बुलाये क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उपेक्षा कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव ने कहा कि सरकार की जनकल्यालकारी योजना जनता तक पहुचाने का कार्य ब्लाक के अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ करें जिससे जनता सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें जो पात्र हैं उन्हें हर हाल में सरकारी लाभ मिले सहायक विकास अधिकारी रवि दत्त मिश्र ने कहा कि हर गरीब पात्र को शौचालय और आवास दिया जा रहा है अभी 2011 बेसलाइन सर्वे के आधार पर जो लाभार्थी थे उन्हें आवास शौचालय दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि जैसे ही 2011बेसलाइन सर्वे पूरा होता है छुटे हुए है उनका भी नाम एलोबी मे ले लिया गया है उनका  लाभार्थियों को भी शौचालय आवास दिया जाएगा खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अभी सिर्फ मुसहर लोगो को आवास मिल रहा है अगला निर्देश आने पर सभी गरीब लाभार्थियों को आवास शौचालय दिया जायेगा  खण्ड विकास अधिकारी श्री राय ने कहा कि सरकार नरेगा योजना से बंधी चेक डेम,सिचाई कूप, सड़क में कार्य करने वाले लाभार्थीयो का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरूरी है जिससे उनका भुगतान समय से किया जाए इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार सरोज,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव,राम जी सिंह अवर अभियंता,बुद्धि नरायण यादव,मनोज यादव,दिनेस कुमार,मेवा लाल,मोनू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »