रेनुसागार सोनभद्र।रेणुसागर, प्रासनिक भवन में मानव संसाधन विभाग के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में रेणुपावर प्रबन्धन द्वारा माह फरवरी, 2019 में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी भाई सुरेन्द्र कुमार दूबे (वर्कशाप), केशव कुमार सिंह(आपरेशन), राम नरेश तिवारी (आटोशाप), दुर्गा सिंह (सिविल इन्जीनियरिंग), शेष मनी यादव (सी.एच.पी.-मेन्टीनेन्स) एवं पूरन सिंह (सिक्युरिटी) विभाग को प्रबन्धन के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके अभिन्नदन दिनांक 28 फ़रवरी को किया गया।इस अवसर पर हितेन्द्र झा, सहायक महाप्रबन्धक(मानव संसाधन) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग लम्बे अन्तराल तक कार्य करने के पश्चात् सेवानिवृत होकर पूर्णरूपेण स्वस्थ रहते हुए अपने-अपने गृह नगर जा रहे हैं। आप अपने को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें, साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। आप लोगों को संस्थान द्वारा जो भी देय धनराशि जैसे भविष्य निधि, ग्रेच्युटी इत्यादि के रूप में प्राप्ति होती है उसका बहुत ही सोच-समझकर उपयोग करें साथ ही साथ अपनी कोई भी एक स्वास्थ्य से सम्बन्धित इन्सुरेन्स पालिसी भी अवय करा लें एवं आप जहॉ भी रहें स्वस्थ्य रहें। एच.सी. यादव, सहायक महाप्रबन्धक (टरबाइन एण्ड आग्जिलरी), मनीष सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक (सी.एच.एम.), अनिल कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक(सिविल इन्जी0), राजा राम सिंह, सहायक अधिकारी (सिक्युरिटी), एवं श्री मिथिलेश कुमार सिन्हा, उप प्रबन्धक(समय एवं वेतन कार्यालय) ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा उन्होंने कहा कि आप लोग जहॉ भी रहें स्वस्थ, समृद्ध रहें एवं प्रसन्न रहते हुए अपने परिवार, समाज एवं देश हित में कार्य करते रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों एवं मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के पदाधिकारी किशोरी सिंह एवं गीता प्रसाद वैष्य ने भी सेवानिवृत श्रमिकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।