सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के विभिन्न कोयला क्षेत्र अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत स्थानीय ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी के दुधीचुआ क्षेत्र ने खिरवा गांव में 25 से 27 फरवरी के बीच सीएसआर ग्रामीण वॉलिबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया।बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में दुधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक (खनन) श्री उपेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि और चितरंगी विकास खंड की जनपद पंचायत प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।दोनों प्रतियोगिताओं में 10-10 ग्रामीण टीमों ने भाग लिया। वॉलिबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पिपरा की टीम बरहटी की टीम को हराकर विजेता बनी। श्री देविशरण प्रतियोगिता के बेस्ट बूस्टर और डॉ॰ राम प्रकाश वैश्य बेस्ट स्मैशर बने।पिपरखड़ और टिकुरी टोला के बीच खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पिपरखड़ ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। कबड्डी में श्री महेंद्र खैरवार बेस्ट रेडर और श्री गोमती प्रसाद बेस्ट कैचर चुने गए।चितरंगी विकास खंड की जनपद पंचायत प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु दुधीचुआ क्षेत्र की सीएसआर टीम का आभार जताते हुए कहा कि एनसीएल एवं दुधीचुआ क्षेत्र ने उनके क्षेत्र के विकास में निरंतर सहयोग दिया है।प्रतियोगिता का आयोजन दुधीचुआ क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री सफदर खान और सहायक प्रबन्धक (सामुदायिक विकास) श्री विवेक गौतम की सीएसआर टीम ने किया। समारोह में खिरवा पंचायत की सरपंच श्रीमती सीमा साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal