मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*आने वाले समय मे विश्व के तीसरे नम्बर पर अर्थ व्यवस्था में रहेगा भारत-प्रधानमंत्री

*राष्ट्र हित मे हर नागरिक अपने दायित्व का निर्वहन करे
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को कोन मण्डल में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पर मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में लाईव टेलीकास्ट का आयोजन किया गया गुरुवार को यह कार्यक्रम भाजपा के द्वारा देश भर में 15 हजार जगहों पर आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी हमारी परीक्षा की घड़ी है लेकिन न देश रुकेगा नही प्रगति रुकेगी देश आज आत्म विश्वास से भरा है देश हित मे हर नागरिक अपने दावित्व का निर्वहन करे हमे जीवन के हर क्षेत्र में पराक्रमी होना है भारत को एक धागे में पिरोने है हम 2014 के चुनाव में विश्व की अर्थ व्यवस्था में 17 नम्बर पर थे लेकिन आज 6वॉ नम्बर पर भारत का स्थान है और 2019 के चुनाव के बाद हम विश्व के तीसरे नम्बर पर अर्थ व्यवस्था में रहेंगे वही सीधे सवांद के कार्यक्रम में एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता के महागठबंधन के सवाल पर जबाब दिया कि यह महागठबंधन नही है यह महा मिलावट है सभी दल अपनी अपनी साख बचाने के लिए महा मिलावट किये है जैसे तेल व पानी की मिलावट की मिलावट होती है जो कि मिलने के बाद दोनों चीजे इस्तेमाल करने लायक नही होती ठीक उसी तरह से यह महा मिलावट तैयार हो रहे है आप लोग वोटरों के बीच मे जाए और बताए कि आपको मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार चाहिए जैसे मजबूर सरकार कोयला घोटाला,कामन वेल्थ गेम घोटाला,टूजी घोटाला यही मिलावटी सरकार है अब फैसला आपके हाथ मे है वैसे मुझे देश वासियों पर पूर्ण विस्वास है कि मुझे एक मोके देश की सेवा करने का मिलेगा इस मौके पर रामनरेश पासवान,शुशील जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता,शुशील चतुर्वेदी,राकेश तिवारी,बंशीधर,तेजवन्त पांडे,वाचस्पति,रमेश,रामाश्रय,विनोद महाजन,अनिल सिंह,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Translate »