कोलम्बो. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। सनथ पर मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को सहयोग ना करने का आरोप है। प्रतिबंध लगने के बाद अब जयसूर्या दो साल तक क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
-
सनथ जयसूर्या अप्रैल 2016 से अगस्त 2017 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहे थे। इस दौरान श्रीलंका-जिम्बाब्वे के बीच हुए एक वनडे मैच में फिक्सिंग की शिकायत आई थी। एसीयू इसी की जांच कर रही थी।
-
1996 की वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य जयसूर्या परएसीयू की जांच के साथ सहयोग नहीं करना, जांच में बाधा डालना और इसमें विलम्ब करने जैसे आरोप लगे। जयसूर्या पर आईसीसी की धारा 2.4.6 और 2.4.7 (जांच में सहयोग ना करने) के तहत प्रतिबंध लगाया गया।
-
जयसूर्या ने वह मोबाइल फ़ोन भी देने से इंकार कर दिया था जो वह जांच के दौरान इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उन्हें ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन देने के लिए कहा था।
-
आरोप लगने के एक दिन बाद जयसूर्या ने कहा था कि वह हमेशा ईमानदार और पारदर्शी रहे हैं। वह मैच फिक्सिंग या पिच फिक्सिंग जैसी किसी भ्रष्ट गतिविधि में शामिल नहीं रहे हैं।