सिलाई का प्रशिक्षण लेंगी 30 स्थानीय युवतियाँ

एनसीएल ब्लॉक-बी क्षेत्र के कल्याणी महिला मंडल की पहल

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक-बी कोयला क्षेत्र के कल्याणी महिला मंडल ने स्थानीय जरूरतमंद युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है।

सेमुआर ग्राम पंचायत में शुरू किए गए इस केंद्र में सेमुआर ग्राम पंचायत के साथ आस-पास की युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ शनिवार को कल्याणी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

ब्लॉक बी क्षेत्र ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत कौशल विकास केंद्र का निर्माण कराकर सेमुआर ग्राम पंचायत को सौंपा था। कल्याणी महिला मंडल ने इसी कौशल विकास केंद्र में यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है और 30 युवतियों व महिलाओं ने इस प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

महिला मण्डल की सदस्याओं ने प्रशिक्षण पा रही युवतियों को केंद्र में 5 मशीनों के साथ सिलाई किट भी दी है।

कल्याणी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीलू प्रसाद ने प्रशिक्षण पा रही युवतियों से पूर्ण मनोयोग से सिलाई एवं कढ़ाई सीखने को कहा और आश्वाशन दिया की कार्यक्रम के दौरान कल्याणी महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षुओं को हर संभव मदद दी जाएगी।

कार्यक्रम में कल्याणी महिला मंडल की सुचित्रा दत्ता, ज्योति सिंह , स्वेता शर्मा एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Translate »