जुगैल /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)जुगैल थाना क्षेत्र के बड़गवा में बुधवार के दोपहर सड़क में निर्माण में लगी जेसीबी के द्वारा बिजली के पोल में धक्का मारे जाने के पोल जमीन पर गिर पड़ा और तार चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजोरा गांव से लेकर कुड़ारी तक सड़क का जीर्णोध्दार का कार्य कराया जा रहा है जिसके तहत जेसीबी मशीन के द्वारा सड़क के दोनों तरफ मिट्टी फिल्म का कार्य किया जा रहा था चालक की लापरवाही से जेसीबी से सड़क के किनारे बिजली के पोल को जोरदार धक्का लगने से पोल उखड़ कर सड़क से जा रही बस पर गिरा लेकिन संयोग से बस आगे निकल गयी और कंरट के चपेट में आने से बसयात्री बाल बाल बच गये इसके बाद तार सहित पोल सड़क पर जा गिरा और बस के पीछे जा रहा रामशकल यादव पुत्र तेजबली 22 वर्ष तार में प्रवाहित हो रहे करंट से बुरी तरह झुलस गया सूचना मिलने पर परिजन ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया वहां भी हालत में सुधार न होने पर परिजनों के द्वारा उसे वाराणसी ले जाकर हेरीटेज हास्पिटल में इलाज कराया जा रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है घटना की सूचना जुगैल पुलिस को दे दी गई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
