भारत ने पाकिस्तान को दिया पुलवामा हमले का जोरदार जवाब, वायुसेना ने पीओके में घुसकर की कार्रवाई, जैश के 350 आतंकी मारे गए

[ad_1]


नेशनल डेस्क. पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के बालाकोटमें मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से हमला बोल दिया। इस दौरान 12 लड़ाकू विमानों से 1000 किलोग्राम बम बरसाते हुए कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। हमले में 350 आतंकियों के मारे गए। इनमें आतंकियों के 25 ट्रेनर, मसूद अजहर का बड़ा भाई और साला भी शामिल है।खास बात ये है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने F-16 विमानों के बेड़े के साथ भारतीय विमानों को जवाब देने की कोशिश की तो उसे मुंह की खानी पड़ी और भारतीय विमानों का बड़ा बेड़ा देखने के बाद वेभाग गए।

भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिए पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान

– भारतीय लड़ाकू विमानों के पाकिस्तान की सीमा में घुसने के बाद उनकी ओर से जवाब के तौर परअमेरिकी F-16 लड़ाकू विमानों को उतारा गया, और उन्होंनेभारतीय विमानों को डराने की कोशिश की। लेकिन भारतीय वायुसेना के विमानों केबड़ेबेड़े के बारे में जानने के बाद वेवापस लौट आए, क्‍योंकि उन्‍हें यकीन था कि भारतीय वायुसेना से उलझना उनकी गलती होगी और उनके विमान नष्ट कर दिए जाएंगे। जिसके बाद वे भाग गए।

– खास बात ये है कि भारत ने जिन मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से एलओसी के पार जाकरकार्रवाई की, उनके मुकाबले पाकिस्तान के F16 विमान तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस हैं। इसके बाद भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ दिया।
– वायुसेना सूत्रों के मुताबिक भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी और पीओके के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में स्थित जैश के ठिकाने तबाह कर दिए गए। इस दौरान जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी उड़ा दिया गया।
– बालाकोट पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में स्थित है। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है। बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ही ली थी।

– सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस हमले में 350 आतंकी मारे गए हैं। इनमें आतंकियों के 25 ट्रेनर, मसूद अजहर का बड़ा भाई और साला भी शामिल है। वायुसेना ने मसूद के जिस साले यूसुफ को निशाना बनाया वह इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में था।
– हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का बड़ा भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया है। इब्राहिम 1999 में आईसी-814 विमान के हाईजैक में भी शामिल रहा था।इसके अलावा आतंकियों को प्रशिक्षण देने वाली विंग का मुखिया तलहा सैफ, अफगानिस्तान और कश्मीर में आतंकी कार्रवाइयों में शामिल रहा अम्मार, अजहर खान कश्मीरी भी मारा गया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Twelve Indian Force Mirage 2000 jets crossed the Line of Control early on Tuesday morning and destroyed terror camps of Pakistan-based Jaish e Mohammed in Balakot.

[ad_2]
Source link

Translate »