*रामजियावन गुप्ता*—- रिहंद परियोजना में अनु.जाति/अनु.जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी, महात्मा ज्योतिबा राव फूले जी एवं संत गाडगे जी का जयंती समारोहबीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के अनु. जाति/अनु. जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में सोमवार की सायं परियोजना के संगम प्रेक्षागृह में विविध आयोजनों के बीच फरवरी माह में जन्मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी, महात्मा ज्योतिबा राव फूले जी व संत गाडगे जी की जयंती समारोह संयुक्त रूप से मनाई गई । समारोह का उद्घाटन वतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित करके किया । अगली कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहतिथियों के साथ -साथ समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने तीनों महापुरुषों की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं । उन्होने लोगों से महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा संचालित अंबेडकर विद्यालय डोड़हर की शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया ।अन्य वक्ताओं में सीएमओ डॉ0 कृष्णा मल्ल के साथ-साथ आदि ने भी अपने – अपने विचारों के माध्यम से संत शिरोमणि रविदास जी, महात्मा ज्योतिबा राव फूले जी व संत गाडगे जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । समारोह के दौरान एम के शर्मा, भोले भगवान व शिवनाथ द्वारा भजन तथा बच्चों के गीत आदि प्रस्तुति को श्रोताओं ने जमकर सराहा ।कार्यक्रम का स्वागत संबोधन कृष्णा अमर तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति उपाध्यक्ष कनक लाल ने किया । कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कुमार तथा जीवन परिचय कृष्ण कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महाप्रबंधक (टी एस) परमानंद राऊत, प्रबंधक (सुरक्षा) मुकेश कुमार, पीआरओ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, संजय, आशा राम, आर एस राम, राजेश, अंबेडकर विद्यालय की शिक्षिकाएँ आदि के साथ-साथ समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे ।