*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत देश दीपक सिंह का चयन यूपी पीसीएस के लिए पुलिस उप अधीक्षक के पद हो गया है । पीसीएस 2016 के परिणाम में 79 रैंक पाने वाले देश दीपक सिंह देवरिया जिले के रुद्रपुर स्थित बढ़या बुजुर्ग ग्राम के रहने वाले हैं । श्री सिंह ने हाई स्कूल तथा इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा करने के पश्चात 2010 में बतौर डिप्लोमा ट्रेनी एनटीपीसी रिहंद में ज्वाइन किए तथा अपनी मेहनत एवं लगन से 2014 में एएमआईई कोलकाता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर पीसीएस की तैयारी में सेवा के दौरान ही लगे रहे । जिसका नतीजा यह रहा कि पीसीएस मेंस की परीक्षा द्वितीय अवसर में ही 2016 में उत्तीर्ण कर लिया । उनकी इस सफलता से रिहंदवासियों में हर्ष का माहौल है तथा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी ने देश दीपक सिंह से साक्षात्कार कर उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान की तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।श्री सिंह के पिता ओम प्रकाश सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में इन्होने देवरिया खास के सरस्वती विद्या मंदिर से हाई स्कूल तथा महारणा प्रताप पोलोटेक्निक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal