लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बभनी प्रभारी निरीक्षक ने लगाया जनचौपाल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचक-2019, के मद्देनजर बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय बभनी द्वितीय पर जनचौपाल लगाकर चुनाव संबंधित नियम कानून व शांति व्यवस्था को बनाए रखने का पाठ ग्रामीणों को पढ़ाया

image

कहा की आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचक-2019 मे अधिक से अधिक संख्या मे निर्भीग्य होकर पुरूष,माताएँ व बहने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएँ किसी प्रत्याशी व उसके एजेंट भय अथवा लालच दे तो तुरंत हमें सूचना दे आगामी चुनाव मे जो शरारती तत्व खलल पैदा करेगा वह कतई बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी रसूक वाला हो थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा निष्पक्ष चुनाव के संबंध में ग्रामीणों से उनकी राय भी ली और किसी भी समस्याएँ उत्पन्न होने पर अपना मोबाइल ग्रामीणो को सावर्जनिक की कहाँ पुलिस व प्रशासन का मकसद निष्पक्ष व भय मुक्त  मतदान करा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है  और ग्रामीणों को अपने बच्चों को शिक्षित व अपने रोजगार के संबंध में कई उपाय बताए।इसअवसर पर सहायक अध्यापक रजत कुमार ग्राम प्रधान राजनरायन गुप्ता जवाहर जोगी त्रिभुवन सिंह जदुबीर सिंह सैकड़ों से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे!

Translate »