पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
भगत सिंह शिक्षण संस्थान जाम पानी मंगल बाजार के छात्र छात्राओं व ग्रामीणों के द्वारा गौरव जुलूस निकाला गया जो पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना के वायु सेना द्वारा 350 आतंकी पाकिस्तान में मारे गए। इस जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे आपको बताते चलें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा में आतंकी हमले मेँ 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हुये।सिर्फ 12 दिन में जवाबी कारवाइ करते हुए भारतीय सेना के वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद व चकोटि में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर आज सुबह तड़के 3:30 बजे 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान द्वारा 1000 किलोग्राम वज़न के कइ बम गिराए गए जिसमें जैश ए मोहम्मद के 350 से ज्यादा आतंकी मारे गए जो फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे, हमला करने के बाद सारे लड़ाकू विमान सुरक्षित हिंदुस्तान लौट आए इस हमले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया । इस खुशी में भगत सिंह शिक्षण संस्थान जाम पानी मंगल बाजार के समस्त छात्र-छात्राएँ व ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा होकर गौरव जुलूस निकाला व पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एनएसए श्री अजीत डोभाल भारतीय सेना के वायु सेना व रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद किया इस मौके में गणेश प्रसाद अनुरूध्द कुमार रामेश्वर प्रसाद संतोष कुमार रविकांत दिलीप कुमार उदय कुमार संजय कुमार सुनील कुमार दिनेश कुमार श्रीकांत रामाशंकर कृष्ण कुमार भागीरथी वालकेश्वर व भारी संख्या में ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगे ।पाकिस्तान पर दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक से कमल ज्योति की लौ तेज हुई है।