सिगरौली।स्थानीय क्षेत्रों में बाल विकास के लिए निरंतर समर्पित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला (सी॰डबल्यू॰एस॰) की सम्पदा महिला समिति ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। रविवार को समिति की सदस्याएं बैढ़न जिले में सक्रिय स्वयंसेवी संस्थान “नव प्रवाह” के कार्यालय में पहुंचीं एवं बच्चों को 20 स्कूल बैग के साथ-साथ लंच पैकेट भी बांटे। वितरण का कार्य सम्पदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा सिंह के नेतृत्व में किया गया।सम्पदा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के बच्चे शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से जितने स्वस्थ होंगे, राष्ट्र उतना ही सुदृढ़ व प्रगतिशील बनेगा। अतः हमारे देश के बच्चों का पालन-पोषण व देखभाल किसी एक व्यक्ति का नहीं अपितु देश के हर एक नागरिक का उत्तरदायित्व है। साथ ही, श्रीमती कृष्णा सिंह ने बच्चों से उनके सर्वांगीण विकास हेतु अपनी दिनचर्या में अनुशासन लाने की अपील भी की।संस्थान के कर्मचारियों ने मदद करने के लिए सम्पूर्ण महिला समिति को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि समिति भविष्य में उनके दिवयांग विद्यालय के कल्याण में इसी प्रकार योगदान देती रहेगी।कार्यक्रम के आयोजन में सम्पदा महिला समिति की श्रीमती अंजु श्रीवास्तव, श्रीमती सुजाता सिन्हा, श्रीमती रूपा मजूमदार एवं श्रीमती सुधा जोशी सहित समिति की अन्य सदस्याओं ने सहयोग दिया।