सोनभद्र सोनभद्र के जिलाधिकारी रहे अमित सिंह हुये सम्मानित।
सूखा प्रभावित महत्वाकांक्षी जनपद सोनभद्र में जल संचय हेतु चलाए गए “मिशन सोन जलाग्रह-1001” को जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा National Water Award-2018 हेतु, Rejuvination and creation of Water Bodies की श्रेणी में चयन किया गया है। दिनांक 25 फरवरी को यह अवार्ड माननीय मंत्री श्री नितिन गड़गरी जी द्वारा दिल्ली में प्रदान किया गया।तत्कालीन ज़िलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह (IAS), मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा (IAS), तथा ज़िला विकास अधिकारी सोनभद्र श्री रामबाबू त्रिपाठी द्वारा यह सम्मान स्वीकार किया गया।
इस मिशन के तहत वर्ष 2018 में 1001 तालाबों, जलाशयों, बंधियों, कूपों इत्यादि जलसंरचनाओं की खुदाई २ माह ( मई-जून-2018) में MNREGA से करके जलसंचय का प्रयास, 16 लाख मानवदिवस का रोज़गार भी प्रदान किया गया था। इन जलसंरचनाओ के किनारे 1 लाख पेड़ भी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास भी किया गया।
इससे पहले भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से ‘चैम्पियन आफ चेंज’ एवार्ड से अमित कुमार सिंह सम्मानित हुये थे।