मिशन नया सवेरा के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा का किया गया आयोजन

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
– मिशन नया सवेरा के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा का किया गया आयोजन

-279 बच्चो ने दी न्याय पंचायतों पर परीक्षा

बभनी।सोमवार को विकास खण्ड बभनी के पाच न्याय पंचायतो पर न्याय पंचायत स्तरीय मेधावी परीक्षा का आयोजन किया गया ।इस आयोजन मे बभनी, चैनपुर ,बरवाटोला, कोरची,करकच्छी न्या पंचायतो से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के एक एक बालक और बालिका ने प्रतिभाग किया।इस परीक्षा मे कुल 279 बच्चे पंजीकृत थे जिसमे से 269 बच्चो ने परीक्षा दी 10बच्चे अनुपस्थित रहे।परीक्षा दो पालियो मे करायी गयी।

image

सोमवार को विकास खण्ड बभनी के बभनी ,चैनपुर,करकच्छी, बरवाटोला, कोरची , न्याय पंचायतो से बच्चो ने प्रतिभिग किया।परीक्षा के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत मे केन्द्र बनाये गये थे ।खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि *बभनी* न्याय पंचायत की परीक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनी पर सम्पन्न हुई ,परीक्षा के पर्वेक्षक विनोद कुमार एनपी आरसी रहे ।परीक्षा मे 78 बच्चे पंजीकृत थे ,2 बच्चे अनुपस्थित रहे। *बरवाटोला* न्याय पंचायत की परीक्षा चपकी उच्च प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित किया गया। रमाशंकर विश्वकर्मा एनपीआरसी को पर्वेक्षक बनाया गया इस केन्द्र 84 बच्चो ने  परीक्षा दी पाच बच्चे अनुपस्थित रहे। *करकच्छी* न्याय पंचायत की परीक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय जौराही पर आयोजित किया गया जहा शिक्षक नन्दलाल को पर्वेक्षक बनाया गया जहा 60 बच्चे पंजीकृत थे एक बच्चा अनुपस्थित रहा। *कोरची* न्याय पंचायत पर विनोद राम एनपी आर सी को पर्वेक्षक बनाया गया परीक्षा उच्च प्राथमिक कोरची पर आयोजित किया गया,24 बच्चे पंजीकृत थे एक बच्चा अनुपस्थित रहा, *चैनपुर* न्याय पंचायत की परीक्षा संदीप सिह एनपी आरसी के देख रेख मे आयोजित किया गया इस केन्द्र पर 33 बच्चो ने परीक्षा दी एक अनुपस्थित रहे।इस तरह 279 बच्चो मे दस बच्चे अनुपस्थित रहे।परीक्षा की सुचिता के लिए परीक्षा केन्द्रो पर शिक्षको की ड्युटी लगायी गयी थी जिसकी निगरानी पर्वेक्षको द्वारा किया गया।खण्ड शिक्षा द्वारा इस परीक्षा का निरीक्षण कर परीक्षा की सुचिता को बनाये रखते हुए सील्ड कापी बी आर सी केन्द्र पर जमा करने का निर्देश दिया गया।

Translate »