एनसीएल अमलोरी की ग्रामीण खेल प्रतियोगिता संपन्न

सीएसआर के तहत आयोजित हुईं क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताएंनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कंपनी के अमलोरी क्षेत्र ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत नंदगांव में 20 से 24 फरवरी के बीच सीएसआर ग्रामीण क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।भरूहा ने जीती कबड्डी प्रतियोगिताकबड्डी प्रतियोगिता में अमलोरी क्षेत्र के आस-पास की 14 ग्रामीण टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को भरूहा और नंद गांव की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भरूहा की टीम ने आसानी से विजय हासिल की। 23 फरवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता का उदघाटन सहायक कलेक्टर, सिंगरौली श्री रोहित सिसोनिया ने किया, जबकि अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जे॰ पी॰ द्विवेदी ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।क्रिकेट में निगाही अव्वलइससे पहले 20 से 22 फरवरी के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल निगाही और भरूहा की टीमों के बीच खेला गया। भरूहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 72 रन बनाए। 73 रनों का विजयी लक्ष्य निगाही ने आसानी से हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। निगाही टीम के सोनू प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर, चन्दन बेस्ट बैट्समैन एवं निखिल मैन ऑफ मैच बने। भरूहा के गुड्डू प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। प्रतियोगिता में 12 ग्रामीण टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ अमलोरी क्षेत्र के परियोजना अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद ने किया था, जबकि सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेण्डे ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।दोनों प्रतियोगिताओं की विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमशः 15 हजार रुपए और 11 हजार रुपए के चेक के साथ ट्रॉफियां भी दीं गईं।प्रतियोगिता का आयोजन अमलोरी क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री राजेश चौधरी एवं सीएसआर नोडल अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार की सीएसआर टीम ने किया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, स्थानीय जन प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Translate »