मुकेश अंबानी की कंपनी लाई जियो सिम का स्पेशल ऑफर : एयरटेल से लेकर आइडिया, वोडाफोन के साथ दूसरी सभी कंपनियों के कस्टमर को मिलेगा फायदा

[ad_1]


गैजेट डेस्क। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। ऐसे कस्टमर्स जो दूसरी कंपनी की सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी उन्हें जियो फैमिली मेंबर्स बनने का मौका दे रही है। कंपनी का कहना है कि ऐसे यूजर्स जो दूसरे ऑपरेटर्स की सर्विस यूज कर रहे हैं वे बिना नंबर बदले जियो को ज्वॉइन कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस भी बेहद आसान है। कस्टमर को इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

बिना कहीं जाए बदलें नंबर

ऐसे यूजर्स जो जियो नेटवर्क पर शिफ्ट होना चाहते हैं वो बिना कहीं जाए नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहां से वो अपना पुराना नंबर बदले बिना उसे जियो में कन्वर्ट कर सकता है। ये नंबर प्रीपेड या पोस्टपेड कोई भी हो सकता है। प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में भी बदला जा सकता है।

ये है नंबर बदलने की प्रोसेस

> www.jio.com पर जाकर सिम के पेज पर जाएं।
> अब जिस नंबर को जियो में बदलना है उसे डालकर प्रीपेड सिम, पोस्टपेड सिम या प्री टू पोस्ट चुनें।
> अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर प्रोसीड करें।
> जियो प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान की डिटेल आ जाएगी।
> अब अपना एरिया कोड डालकर सिम बुक कर लें।
> सिम बुक होने पर एक SMS आएगा जिसमें सिम का डिलिवरी टाइम मिलेगा।

जियो के प्रीपेड प्लान (1.5GB डेली)

> 1699 रुपए वाला प्लान, वैलिडिटी 365 दिन, 547.5GB डाटा
> 399 रुपए वाला प्लान, वैलिडिटी 84 दिन, 126GB डाटा
> 149 रुपए वाला प्लान, वैलिडिटी 28 दिन, 42GB डाटा
> 349 रुपए वाला प्लान, वैलिडिटी 70 दिन, 105GB डाटा
> 449 रुपए वाला प्लान, वैलिडिटी 91 दिन, 136GB डाटा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Join Jio without changing your number or get a new Jio SIM

[ad_2]
Source link

Translate »