स्वास्थ्य लाभ का सिध्द उपाय है आयुर्वेद-योगचार्य अजय कुमार पाठक

-आयुर्वेदाचार्य की मानद उपाधि से विभुषित भुमिका का अजय पाठक करेगें निर्वहन-

सोनभद्र। चोपन में गोठानी गाँव के युवा अजय पाठक ने रविवार को हरिद्वार स्थित पंतजलि योगपीठ के आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण से पारिवारिक मुलाकात की |

image

आचार्यश्री के सानिध्य और पतंजलि में आयुर्वेदिक की शिक्षा प्राप्त कर स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में आयुर्वेदाचार्य की भूमिका में लोगो को निशुल्क: जानकारी देने की जिम्मेदारी योगाचार्य अजय कुमार पाठक को दी गयी | योग शिक्षक आयुष वंसल ने कहा कि आयुर्वेदाचार्य की मानद उपाधि से विभुषित होने के क्रम में श्री अजय पाठक एक मात्र युवा साबित होगें जिन्होने प्रदेश के प्रत्येक भागों में पुरे सेवा/समर्पण के साथ आमजन को लाभान्वित कराते हुए सीधा निशुल्कः योगाभ्यास शिविरों से जोड़ा है |
वर्तमान में योगी सरकार युपी में योग की कक्षाओं को संचालित करने के सर्वोपरि प्रयास कर रही है ,जिसके मद्देनजर योगाचार्य अजय पाठक कहते है कि शैक्षिक प्रणाली को भारहीन व तनावरहित बनाने के लिए योग महत्वपुर्ण है ,जानकारीयों के आभाव में मरीजों को तमाम मेडिकल कम्पनीयां शारीरिक और आर्थिक रुप से शोषित कर रहे हैं | योग की नितान्ता पर स्वामी रामदेव का अथक प्रयास दुनिया भर में ऐतिहासिक पहल के रुप में अग्रसर हो रहा है | विभिन्न तरह की जड़ी बुटियों की विशेषताओं के प्रति योगपीठ व्दारा संकलित पुस्तिका को भी श्री पाठक व्दारा वितरीत कर योग की विषय वस्तुओं को समायोजित करने का काम किया जाता है , जिसके कारण सामान्य दिनचर्या में ज्यादात्तर लोग योग करने के लिए जागरुक हो चुके हैं | योग शिक्षक यस गर्ग,मनोज मिश्रा जी,बहन खुसबू पांडेय ने कहा कि हमारी टीम उत्तर प्रदेश के सभी जिलो,गांवो व नगरों में प्रतिदिन योग शिविर लगाकर जन जागरुकता की जा रही है हमारी पूरी युवा टीम का उद्देश्य सभी जिले गाँव,शहरों में  सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक दिनचार्य से स्वस्थ करने का उद्देश्य है |

Translate »