मन की बात में प्रधानमंत्री ने लिया दिव्यांग अभय शर्मा का नाम, तो घर पहुचे भाजपाई,बदलेगी अभय शर्मा के घर की तस्वीर

सोनभद्र । कहते हैं कि ईश्वर हर किसी व्यक्ति को कुछ ना कुछ विलक्षण शक्ति देता है वैसी ही विलक्षण शक्ति सोनभद्र जनपद के सदर विकास खण्ड अंतर्गत गोरडीहा  गांव के रहने वाले अभय कुमार शर्मा को ईश्वर ने दिया है।

image

जो हूबहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की मेमेकरी करते है  जिन से प्रभावित होकर 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभय शर्मा को गले लगा लिया और उनसे लगभग 15 मिनट बात करके मेमेकरी कराई और सुना।

image

आज उन्होंने (प्रधानमंत्री) अपने मन की बात में अभय शर्मा की काफी सराहना किया।  जिसके बाद जनपद सोनभद्र के तमाम भाजपा के शीर्ष नेता अभय कुमार शर्मा के घर पहुचे और उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और अभय के पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।  आज जैसे ही प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से मन की बात में सोनभद्र के सदर विकास खण्ड अंतर्गत गोरडीहा गांव के रहने वाले दिव्यांग बीएचयू के छात्र अभय कुमार शर्मा की बात किया और उनकी विलक्षण शक्ति मेमेकरी के बारे में बताया वैसे ही अभय कुमार शर्मा के घर भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई

image

जिसमें घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या,  सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,श्रवण जी,जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी,सुरेंन्द्र सिंह,छोटू समेत दर्जनों नेता पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और अभय के पिता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं परिवार के लोग गदगद दिखे और अभय के मेडल को दिखाने लगे इस मौके पर अभय कुमार की माता भगवन्ति देवी और दादा हरिहर प्रसास शर्मा   ने बताया कि बेटे को प्रधानमंत्री ने गले लगाया है जिससे हम बहुत गौरवान्वित था। इसके पहले अक्षय कुमार समेत तमाम लोगों ने भी सम्मानित किया है दुख इस बात का है कि वह दिव्यांग है अगर उनकी आंखें बन जाती तो बेटा भी दुनिया देख सकता।

image

प्रधानमंत्री ने मन की बात में अभय शर्मा का नाम लिया तो अभय कुमार के घर पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि सोनभद्र ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है आज ऐसे ही प्रधानमंत्री ने वाराणसी में पहुंचे मंत्री ने वाराणसी में हुए सोनभद्र के बारे में चर्चा किया वैसे ही तमाम लोगों का फोन आने लगा और सभी लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सोनभद्र जो आदिवासी बाहुल्य है यहां पर तमाम ऐसी विलक्षण प्रतिभा है छुपी हैं जिनके बारे में शासन प्रशासन को जानकारी नहीं है ऐसी प्रतिभाओं को तराशने की आवश्यकता है।

image

प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में जैसे ही घोरावल विधानसभा के गांव निवासी अभय कुमार शर्मा के बारे में चर्चा की गई वैसे ही घोरावल विधानसभा के  भाजपा विधायक अनिल कुमार मौर्या व सदर विधायक भूपेश चौबे समेत भाजपा के शीर्ष नेता शीर्ष नेता गोरारी अभय के घर पहुंचे इस दौरान विधायक ने बताया कि यह जनपद को गौरवान्वित करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री ने हमारे विधानसभा के नौजवान को गले लगाया और उसकी मेमेकरी से इतने प्रभावित हुए जनपद में खेल के प्रति युवाओं का बहुत अधिक रुझान है जिसकी भाजपा सरकार हर संभव मदद करेगी।

Translate »