भाजपा कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने सुनी मन की बात

image

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने प्रधानमंत्रित्व काल के आखिरी में मन की बात में उन वीर शहीदों को सलाम किया जिनको आतंकवादियों ने हमसे छीन लिया। उन्‍होंने कहा कि इन शहीदों की शहादत से हमें संकल्प लेने की प्रेरणा मिली कि पूरे विश्व में जो आतंकवाद की जड़े हैं उसे समूल रूप से खत्म कर सकें। इसी के साथ बिरसा मुंडा और जमशेद टाटा को स्मरण किया । मोरारजी देसाई को भी याद किया । अपने मन की बात में चर्चा करते हुए उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि काशी के दिव्यांग भाई ने मन की बात में सुनी बातें उन्हें काशी यात्रा के दौरान सुनाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि फिर से मई महीने में मन की बात शुरू करेंगे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात की प्रसन्नता है कि मन की बात का सामूहिक रुप से सुनना यहीं से आरंभ हुआ था। पूरे देश में सामूहिक रुप से सुनना आरंभ किया।

रविवार को सोनभद्र के रेणुकूट नगर के शिवापार्क के शिव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी एवं विभिन्न समाजसेवी लोगों ने मन की बात में अपनी भागीदारी की । इस मौके पर क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आई टी विभाग राज वर्मा मन की बात में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र माननीय मोदी जी जी को पुन: प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहता है। मोदी जी ने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित किया है हमे भी उन्हें पुन: प्रधानमंत्री बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए जिससे देश विकास के पथ पर चलता रहे |वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा श्रीमति शारदा खरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी वर्गों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है | मोदी जी के नेतृत्व में पुनः भाजपा सरकार बनना तय है |मन की बात सुनने वालों में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर गिरी , राजनाथ यादव, सेक्टर संयोजक प्रेम शंकर रावत, अरूण सिंह, आई टी सेल मंडल संयोजक रोहित वर्मा,  अभिजीत पांडे, धरम भंडारी, राम जी राम, संतोष कुमार, अमन कुमार, श्याम कुमार राय, अंकित, विकास,  सनी, मोनू आदि  शामिल थे।

image

Translate »