हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता करने पहुचे कंपनी के अधिकारी

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)रासलीला इँटरप्राईजेज प्रा.लि.के हडताली कर्मचारियो के बीच शनिवार को पहुंचे कंपनी के अधिकारी ने सबकी बाते सुनी ।सभी कर्मचारियो कि एक माह का अग्रीम भूगतान देने सम्बंधित मांग को कंपनी ने बिलकूल मना कर दिया ।जिसके कारण वार्ता के बाद भी कर्मचारी अपनी मांग पर अडे रहे।डाला स्थित हिल फोर आरईपीएल वर्कशाप पर हडताली कर्मचरियो के मांगो को संज्ञान लेने पहुंचे कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियो के बीच मांगो को लेकर घँटो वार्ता हुआ ।

image

इस दौरान कंपनी के अधिकारी अजय नायर ने कहा कि 28 फरवरी को डाला से कंपनी का काम पुरी तरह बंद हो जायेगा।कंपनी में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का रोजीरोटी बंद नहीं होगा। सभी कर्मचारी वहा चले जहां कंपनी को काम मिला है।किसी भी कर्मचारी को निकाला नहीं जायेगा।चाहे तो कर्मचारी कंपनी से लिखित तौर पर गारंटी ले- ले।कंपनी लिखित तौर पर देने को तैयार है।सभी कर्मचारियो का वेतन से ईपीएफ फँड के मद में कटा पैसा पुरा का पुरा सम्बंधित खाते में हर महिने का कंपनी ने जमा किया है ।जिसे जो चाहे चेक कर सकता है।उन्होने कहा कि कंपनी किसी भी  कर्मचारी को नहीं निकाल रही है।उन्होने कहा कि कंपनी जब कर्मचारियो को नहीं निकाल रही है तो उन्हे एक माह का अग्रिम भूगतान क्यो दे।ऐसा कोई कंपनी का नियम नहीं है।वार्ता के दौरान कोई कर्मचारी अन्यत्र काम करने के लिए जाने से मना कर दिये। एक माह का अग्रिम भूगतान किये जाने कि मांग पर हडताली कर्मचारी अडे रहे। जिसे साफ तौर पर कंपनी ने देने से मना कर दिया।

Translate »