ब्रेकिंग-प्रयागराज
प्रयागराज
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। सपा मुखिया, सपा कार्यकर्ताओं से मिलने आये थे।
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट से सीधे पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार के घर पहुँचे। जिले के मेजा थाना अंतर्गत तुडीहार गांव के शहीद महेश कुमार को श्रद्धांजलि दे कर परिजनो को सांत्वना दी। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री का प्रोटोकोल शहीद के घर जाने का नहीं था।
दरअसल बीते 12 फरवरी को अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर आयोजित वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होने वाले थे, लेकिन योगी सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया इस बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।जिसमे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए थे।
मेजा गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की जनता को सरकार से ठोस कदम उठाने का भरोसा था,
सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता को भरोसा दिलाये कि वह इतने बड़े हमले के बाद ठोस कदम उठाएगी । मोदी सरकार के कार्यकाल में नौजवानों के साथ धोखा किया गया।
भाजपा की सरकार में सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ। सरकार देश की जनता को यह भरोसा नही दे सकी की देश की सीमाएं सुरक्षित है।किसान,नौजवान सब परेशान है। अगर सरकार ने समय रहते हुए सही कदम उठाया होता तो देश के जवानों को अपनी जान न गवानी पड़ती।
इसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को फूलपुर के सांसद नागेंद्र पटेल के आवास पहुचें। जहाँ से उनका काफिला समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन आया जहां कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने के बाद सीधे
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के मठ बाघंबरी गद्दी पहुँचें जहां साधु संतो से मुलाकात की,
वहीं मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि कल प्रधान मंत्री जी कल प्रयागराज आ रहे हैं, अब तो साधु संत अपने शिविर को समेट कर वापस जाने की तैयारी में हैं, कुछ साधु संत वापस चले गए हैं
प्रधानमंत्री जी और पहले आऐ होते तो शायद साधु संतों का आशीर्वाद भी ले पाते, उसी कड़ी में कुंभ को देखते हुए कहा कि
अगर कार्यकर्ता का मेहनत और किसानो का साथ युवाओं का हाथ मिला तो,
समय को देखते हुऐ,
सरकार जो कुंभ की उपलब्धियां गिना रही है,
आगर सरकार बनी तो आगे आने वाले कुंभ को और अच्छा कुंभ कराया जाऐगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal