भदोही।शनिवार सुबह यहां एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट हो गया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेज विस्फोट के चलते पूरा मकान ढह गया। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। घर के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, भदोही जिले के रोटहं गांव निवासी इरफान मंसूरी का पटाखों का कारोबार है। उसने अपने घर में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर में तेज ब्लास्ट हुआ। आसपास के लेाग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि अब तक मलबे से चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। क्योंकि, बार-बार विस्फोट हो रहा है। ऐसे में बचाव कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। मृतकों की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 13लोगो की मरने की खबर है। यह भी पता नहीं है कि हादसे के वक्त घर में कितने लोग थे।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि इरफान मंसूरी अवैध तरीके से पटाखों को बनाता भी था। क्योंकि, जिस तीव्रता का विस्फोट हुआ है। उसमें ऐसा लग रहा है कि बड़ी तादाद में घर में बारूद या कोई और ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था।