जी.के.मदान
पिपरी (सोनभद्र)शनिवार 23 फरवरी को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान देश भर के 350 शहरों के 765 सरकारी अस्पतालों में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 65 वी जन्म जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चलाया जा रहा है।जहां आज सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पिपरी के रिहंद चिकित्सालय एवं कल्याण मंडपम पिपरी में दर्जनों की संख्या में महापुरुष तथा बहनों ने साफ सफाई अभियान चलाया और पूरे अस्पताल परिसर की साफ सफाई की
इस मौके पर उपेंद्र तिवारी मुखी जवाहर जी महात्मा,जगन्नाथ भाई,शिवराम यादव,अंतू राम.संतनारायण, इंद्रमणि पटेल,नारद जी, पिपरी नगर के युवा समाजसेवी प्रवीण चंद पांडे तथा बहने किरण,चांद मुखी, मानमती राजकुमारी,रिभा,रिचा,हीरा मोती, इंदु मति, सविता सहित दर्जनों बहने एवं संतों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


