बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को आनन्दमयी शिक्षा प्रदान करने, बच्चों में तकनीकी कौशल विकसित करने एवं शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से विकास खण्ड बभनी अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जौराही में पिरामल फाउण्डेशन के सहयोग से तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में बाल मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चैनपुर न्याय पंचायत प्रभारी श्री रमाशंकर विश्वकर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
बाल मेले में बच्चों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग,सोलर सिस्टम,टीएलएम आधारित कम्प्यूटर,प्रोजेक्टर, स्पाइडरमैन,कागज़ के आभूषण,विविध प्रकार के जीवन चक्र की झाकियां, कम्प्यूटर से सम्बन्धित खेल,ईवीएम का मॉडल,स्वच्छता का संदेश देने वाले मॉडल,जलीय,पर्वतीय एवं जंगली जीव जन्तुओं के दृश्य, टेलीफोन बनाने का प्रोजेक्ट एवं विज्ञान तथा गणित पर आधारित स्टाल लगाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय जौराही परिसर में आयोजित बाल मेले में लगाये गये सभी स्टालों का अतिथि रमाशंकर विश्वकर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष मु०आरिफ ने अन्य शिक्षकों के साथ अवलोकन करते हुए बच्चों एवं उनके शिक्षकों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी विनोद कुमार व इन्द्रकान्त त्रिपाठी ने बच्चों को पढ़ने लिखने की सहायक सामग्री का वितरण किया। गौरतलब है कि जनपद में सोन शिक्षा कायाकल्प नामक इस बाल मेले का आयोजन जनपद के सभी विकास खण्डों में न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए लगभग 1 माह तक बाल महोत्सव का सिलसिला चलता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस प्रकार की नवीन अनुभूतियां पाने का अवसर प्राप्त हो। कार्यक्रम का संचालन न्याय पंचायत प्रभारी विनोद कुमार व उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश अग्रहरि,शेलेन्द्र सिंह,श्याम लाल शाद नैय्यर,शिव सागर मिश्रा,राधाकृष्ण, कुमार,के.के.सिंह पुष्पेन्द्र कुमार,रणजीत,हरिनरायन,अखिलेश मौर्या सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक शिक्षामित्र,अनुदेशक व अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।