एल आई सी ने आयोजित किया शैक्षिणक संगोष्ठी

image

पिपरी/सोनभद्र (जी.के.मदान) भारतीय जीवन बीमा निगम के रेनूकूट शाखा में अभिकर्ता शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके  किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी मंडल के विपणन प्रबंधक वाई के जैन तथा विशिष्ट अतिथि सहायक मंडल प्रबंधक संजय बोहरा रहे।इस अवसर पर बोलते हुए  विपणन प्रबंधक ने अधिकार्ता से अपील की कि अब यह वित्तीय वर्ष केवल 40 दिन रह गया है इसलिए आप लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने फिल्ड में प्रदान करें आज जीवन की प्रमुख आवश्यकताओं में पेंशन प्रमुख है जो कि हमारे पास जीवन शांति के रूप में एक बढिया प्रोडक्ट हमारे पास है इसे जन जन तक पहुंचाएं। सहायक मंडल प्रबंधक बोरा जी ने कर्ताओं से कहा आज का समय ऐसा है जहां हमें मार्केट में विभिन्न कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करते हुए भी सामाजिक सरोकार को बनाए रखना है जिससे ग्राहकों का ज्यादा से ज्यादा हित हो सके ।इस अवसर पर वरिष्ठ विकास अधिकारी डॉ शशांक त्रिवेदी ने कहा आज के इस दौर में जब सुरक्षा और बचत की  जरूरतें  महसूस की जा रही है ऐसे समय में भारतीय जीवन बीमा निगम एक बेहतर विकल्प के रूप में लोगों के बीच में उपस्थित है। शाखा प्रबंधक संदीप चन्द्रम ने कहा अभिकर्ता साथी आप अन्य पॉलिसियों के साथ अपने ग्राहकों को कैंसर कवर पॉलिसी अवश्य बेचे क्योंकि आज के इस दौर में कैंसर एक महामारी के रूप में फैल रहा है इससे बचाव के साथ वित्तीय सुरक्षा भी जरूरी है जोकि भारतीय जीवन बीमा निगम उपलब्ध करा रहा है ।इस अवसर पर आर पी राय ,सुनील दुबे , सुमित अग्रवाल  ,राजीव राय , अमित कुमार , अवध बिहारी पासवान  ,विकास सिंह , परशुराम पाल ,रमेश यादव  ,अखिलेश पाल  ,अनिल मिश्रा , सुरेश गुप्ता  शंकर गुप्ता , विजय कुमार , रामेश्वर प्रसाद  ,प्रतोष  ,इंद्रजीत  समेत बड़ी संख्या में   अधिकारी और अभिकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विकास अधिकारी अजय कुमार ने किया।

Translate »