101 जोड़ों के परिणय पर एनटीपीसी रिहंद ने दिए 101 सिलाई मशीन

*रामजियावन गुप्ता*

— कुंभ मेले में सोनभद्र के 101 जोड़े मंगलसूत्र में बंधे

—- रिहंद ने सीएसआर के तहत कुंभ मेले में दर्ज कराई अपनी बेहतरीन उपस्थिति

बीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रयागराज के कुंभ मेले में बृहस्पतिवार को सोनभद्र के 101 जोड़ों के परिणय अवसर पर 101 कन्याओं को सिलाई मशीन प्रदान कर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई है । ज्ञात हो कि सुप्रसिद्ध भिखारी बाबा ने सोनभद्र जनपद में जनपद के असहाय, निर्धन एवं विकलांग कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठा रखा है, जिसके तहत विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराते आ रहे हैं । इस बार उक्त भिखारी बाबा ने सोनभद्र के ही 101 जोड़े वर वधू का सामूहिक विवाह कुंभ मेले में नाग वासुकी घाट एरिया में संपन्न कराया । उनके इस नेक काम में एनटीपीसी रिहंद प्रतिवर्ष मदद करती रही है । इसी क्रम में इस वर्ष भी 101 सिलाई मशीनें भेज कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज की ।

ज्ञात हो कि उक्त सामूहिक विवाह में सोनभद्र के वर वधू की भारी संख्या के बावजूद 101 जोड़ों का ही पंजीकरण किया गया था । इस महायज्ञ को पूरा करने में एनटीपीसी रिहंद के साथ-साथ सोनभद्र की अन्य औद्योगिक घराने भी आगे आए । इस सामूहिक विवाह में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे तथा एनटीपीसी की ओर से सहायक प्रबंधक सीएसआर अरविंद कुमार शुक्ला तथा उनकी धर्मपत्नी ने रिहंद का प्रतिनिधित्व किया । बहुत ही कम समय में उप महाप्रबंधक सी एस आर एस पी गुप्ता के अथक प्रयास से प्रयागराज में सिलाई मशीनों की आपूर्ति समय से कराई जा सकी । रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक ए के मुखर्जी एवं उनकी धर्मपत्नी तथा वर्तिका महिला मंडल समिति की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी ने उन सभी वर- बंधुओं को अपना आशीर्वचन संदेश भेजा ।

Translate »