विभिन्न मांगों को लेकर श्रीमिको का हड़ताल

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय निजी सिमेंट फैक्ट्री के जूलगुल माईंस में कार्यदायी कंपनी आरईपीएल के बंद होने की सुचना पाकर दस वर्षों से कार्य कर रहे सैकड़ों श्रमिक एक माह का अग्रिम वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर काम काज ठप कर गुरुवार से हड़ताल पर चले गए।कंपनी के विरुद्ध आवाज बुलंद कर श्रमिकों ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे।

image

रासलीला इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड(आरईपीएल) के श्रमिक नरेंद्र सिंह, महेश यादव ,उदय यादव आदि ने बताया कि हम सब विगत कई वर्षों से उपरोक्त कंपनी के में कार्य कर डाला सीमेंट फैक्ट्री में हाईवा चालक, आपरेटर, मैकेनिक, हेल्परष इलेक्ट्रिशियन एवं सुपरवाइजर पद पर कार्यरत हैं सैकड़ों की संख्या में मजदूरआज तक रेगुलर कार्यरत हैं कंपनी द्वारा बोनस देने का वादा किया गया था जो एक बार भी नहीं मिला कंपनी द्वारा श्रमिक के सैलरी से ईपीएफ काट लिया गया लेकिन अभी तक खाता में वापस नहीं आया आर ई पी एल कंपनी के अधिकारी शैलेश कुमार शुक्ला द्वारा बुधवार को अचानक सभी श्रमिकों को बुलाकर के मौखिक तौर पर बताया गया कि आप सभी श्रमिकों की सेवाएं आगामी 28 फरवरी को पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी कंपनी डाला से काम बंद कर जा रही है अचानक यह जानकारी मिलते ही सभी श्रमिक हतप्रभ रह गए।इस स्थिति में श्रमिक अपनी रोजी-रोटी और बकाया भुगतान जैसे बोनस, ईपीएफ, एवं एक माह की अग्रिम सैलरी आदि को ले करके चिंतित एवं परेशान हैं उन्होंने कहा कि नियमानुसार एक माह पूर्व काम बंद होने की सुचना दी जानी चाहिये थी आगे त्यौहार भी है लिहाजा एक माह का अग्रिम सैलरी भुगतान समेत समस्याओं का समाधान किया जाय ।जायज मांगों को लेकर सभी श्रमिकों ने एकसाथ निर्णय लिया है कि काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तब तक रहेंगे जब तक उपरोक्त समस्याओं का समाधान कंपनी द्वारा नहीं किया जाएगा। इस दौरान राकेश मिश्रा ,तौफीक अली ,अविनाश प्रसाद सोनी, सलमान खान ,यात्री मुनि शुक्ला, ओम प्रकाश गुप्त, रामनरेश ,धनजी, राजमणि पांडे, रामवृक्ष यादव ससंजय कुमार सिंह,चंद्रभूषण त्रिपाठी ,वीरेंद्र सिंह ,संदीप पांडे, सतीश पांडे, चंद्रशेखर, त्रिलोकीनाथ ,सनी कुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »