होंडा इंडिया में ला रही अपनी ये पावरफुल बाइक, 15 हजार रुपए में शुरू की प्री-बुकिंग; 6 गियर के साथ 649cc का मिलेगा इंजन

[ad_1]


ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी न्यू मिडिटवेट कैपेसिटी बाइक CBR650R इंडिया में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। कस्टमर 15 हजार रुपए देकर होंडा शोरुम पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 8 लाख रुपए तय की है। होंडा ने इस बाइक को बीते साल इटली के EICMA मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया था।

इस बाइक के बारे में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि दो सप्ताह से पहले भारत में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी को गर्व है कि वो दूसरी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर मिडिलवेट सेगमेंट की बाइक लॉन्च करेगी। होंडा CBR650R मेक-इन-इंडिया बाइक है, जो बाइकर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी।

Honda CBR650R के फीचर्स

होंडा CBR650R में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 94 bhp पावर और 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। बाइक में डुअल LED हैडलैंप और डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर्स और शिफ्ट अप इंडिकेटर्स दिए हैं। ये ग्रैंड प्री रैड और मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर्स में मिलेगी। बाइक का डिजाइन कंपनी की ही CBR 1000RR फायरब्लेड की तरह है। कंपनी इसमें नया चेसिस दे रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Honda CBR 650R 2019 Price: Bookings Open for New Honda CBR 650R Bike in India

[ad_2]
Source link

Translate »