नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. पीएम मोदी 21 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर साउथ कोरिया जा रहे हैं। यहां मोदी साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्हें यहां सियोल शांति सम्मान भी दिया जाएगा।
कुलभूषण केस में सुनवाई : कुलभूषण जाधव केस में 21 फरवरी को हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में सुनवाई होगी। बता दें कि 18 फरवरी से शुरू हुई सुनवाई 21 फरवरी तक चलनी है।
BJP की विजय संकल्प यात्रा : कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर BJP 21 फरवरी से राज्य की सभी 28 लोकसभा सीटों पर 'मोदी विजय संकल्प यात्रा' की शुरुआत करेगी।
दिल्ली-एनसीआर में ओलावृष्टि : मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां दोपहर बाद बारिश हो सकती है साथ ही ओला पड़ने की संभावना भी है।
Honor Watch Magic की Amazon पर बिक्री : Huawei की सब-ब्रांड Honor ने पिछले महीने Honor View 20 के साथ Honor Watch Magic लॉन्च किया था। कंपनी ने हॉनर वॉच मैजिक के फीचर्स और कीमत तो बता दी थी, लेकिन ये कहां मिलेगी इसकी जानकारी नहीं दी थी। अब Honor Watch Magic ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India 21 फरवरी से मिलना शुरू हो जाएगी।
टी-20 मैच की शुरुआत : देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान 21 फरवरी से 19 मार्च तक टी-20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान और आयरलैंड को पिछले साल ICC ने पूर्ण सदस्यता के साथ टेस्ट खेलने का दर्जा दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link