डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय रेंज के ग्राम सभा कोटा स्थित सकला टोला के पास सुरक्षित वन क्षेत्र से अवैध दो मोटे साखु के पेड़ वन कर्मचारीयों की मिलीभगत से काट लिया गया साथ ही जंगल में ही बोटा कर उंचे व महंगे दामों मे मार्केट में बेचा जा रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकला टोला के पास सुरक्षित वन क्षेत्र है जहॉ हजारों वेस कीमती पेड़ मौजूद है, इन दिनो लकड़ी तस्करों ने कीमती लकड़ी के लिए जगह को चुन कर जंगलो से दो मोटे साखु के पेड़ो की कटान कर जंगल में ही उसे पल्ला व पटरा व बोटा बनाया जा रहा है,स्थानियों के मुताबीक कटान से लेकर पटरा बनाए जाने तक दो सप्ताह लग जाते है|
जंगल से बेशकीमती लकड़ी का कटान बिना सेक्सन अधिकारियों के मिलिभगत के बिना संभव नही है,जब बन रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो बन सम्पदा का क्या होगा,कुछ माह पूर्व भी लकड़ी का अवैध कटान हुआ था जिसमें विभागीय कार्यवाही भी हुई थी उसके बाबजुद कर्मचारीयों को विभाग के कार्यवाही का डर नही है|इस सन्दर्भ में डाला रेंजर रविकृष्ण प्रताप सिंह को पक्ष जानने हेतु फोन लगाया गया जिनका फोन नही उठ सका|