हिण्डाल्को रेनुसागार में शिशु गृह का नवीनीकरण कर किया शुभारम्भ

रेनुसागार सोनभद्र।

हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुपावर डिवीजन रेनुसागार के तत्वाधान में महिला कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिये उनके बच्चों के चहुमुखी विकाश के हेतु स्थानीय दिशिता महिला मंडल के पास भव्य शिशु गृह का नवीनीकरण कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुसागार के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने शिशु गृह का फीता काट कर शुभारम्भ किया।कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुपावर डिवीजन प्रमुख कर्मचारी सम्बन्ध आकाश खत्री ने शिशु गृह के नवीनीकरण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रबंधन संस्थान में कार्यरत समस्त स्थाई व अस्थाई महिला कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये शिशु गृह में बहुयामी प्रतिभाओं को निखारने के लिये प्रारम्भिक शिक्षा ,मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के खिलौनों उनके विश्राम व देखभाल के लिये समुचित व्यवस्था की गयी है।

यह सुविधा महिला कर्मचारियों के छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये उपलब्ध करायी गयी है।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सी एस सिंह,आर पी सिंह,अनिल सिंघानिया,राजेश सैनी,कुमार हर्षवर्धन,रामजतन गुप्ता,वी के वाजपेयी ,अनिल कुमार झा ,अरुण सिंह सहित राजेश राय मौजूद रहे।

Translate »