उज्जवला योजना दलालों की वजह से चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)बाजार में संचालित सम्राट अशोक इंडियन गैस एजेंसी भुडकुडा शाहगंज सोनभद्र में प्रधानमंत्री की सबसे लोकप्रिय योजना महिला उज्जवला योजना दलालों की वजह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जहाँ पर दलालों के माध्यम से ही गैस का वितरण सुविधा शुल्क लेने के बाद ही किया जा रहा है।

image

एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर उमानाथ सिंह की घोर लापरवाही की वजह से प्रतिदिन सैकड़ों महिलाएं और पुरुष एजेंसी का चक्कर काट रहे हैं। राजकुमार यादव निवासी अधरौरा टेटी माईनर ने बताया कि मैनेजर के द्वारा ₹100 बतौर शुल्क लेने के बाद ही गैस सिलेंडर दिया गया। संतारा पति छोटेलाल ने कहा कि मेरा केवाईसी महीनों पहले हो चुका है पासबुक पर तारा हो जाने की वजह से सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है। शिवकुमारी पत्नी महेश लाल ओडहथा निवासी ने बताया कि मोबाइल पर डिलेवरी का मैसेज दो महीने पहले ही आ चुका है फिर भी सिलेंडर गैस एजेंसी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है और प्रतिदिन बुलाकर शाम को वापस कर दिया जाता है। इस बाबत जब डिस्ट्रीब्यूटर उमानाथ सिंह से सवाल किया गया तो उल्टे ही जवाब सवाल करने लगे और गोल मटोल जवाब देने लगे और सभी गैस उपभोक्ताओं को बाहर भगाने लगे। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां है कि उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गैस सिलेंडर दिलवाने की मांग की है।

Translate »