40वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की हैमर एवं डिस्कस थ्रो स्पर्धाओं में रहीं अव्वल सिगरौली।मलेशिया में होने वाली आगामी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्वगत कई वर्षों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में एनसीएल की धाक जमाने वाली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी श्रीमती इंदू बाला ने एक बार फिर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कंपनी की चमक बिखेरी है। श्रीमती इंदू बाला ने गत 5 से 10 फरवरी के बीच आंध्र प्रदेश के गुंटूर में खेली गई 40वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते।उन्होंने प्रतियोगिता में 45 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग की हैमर थ्रो (तार गोला फेंक) और डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। श्रीमती इंदू बाला ने 30.92 मीटर दूर तक हैमर थ्रो की, जबकि डिस्कस थ्रो में उन्होंने 30.20 मीटर की थ्रो की।एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्वइन दो स्वर्ण पदक जीतने की बदौलत श्रीमती इंदू बाला ने मलेशिया में आयोजित होने वाली आगामी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता की हैमर एवं डिस्कस थ्रो स्पर्धाओं के लिए भी क्वालीफ़ाई कर लिया है और वो इस प्रतियोगिता की इन दोनों स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।गौरतलब है कि श्रीमती इंदू बाला इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं 36 मीटर थ्रो के साथ हैमर थ्रो का वर्तमान एशियन रिकॉर्ड श्रीमती इंदू बाला के ही नाम है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal