सोनभद्र।आज 17 जून 19 को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ आरटीएस क्लब के सामने चिल्ड्रन पार्क में मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि और सूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत रावत रहे। अजीत रावत ने संत शिरोमणि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की
रविदास जी पंद्रहवीं शताब्दी के महान संत दार्शनिक एवं समाज सुधारक ईश्वर के अनुयाई थे निर्गुण संप्रदाय अर्थात संत परंपरा के चमकते नेतृत्वकता प्रसिद्ध व्यक्ति थे तथा उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन का नेतृत्व देते थे ईश्वर के प्रति असीम प्यार और अपने चाहने वाले अनुयाई सामुदायिक और सामाजिक लोगों में सुधार के लिए अपने महान कविता लेखन के जरिए संत रविदास जी ने विविध प्रकार के अध्यात्मिक सामाजिक संदेश दिए वह लोगों की नजर में उनकी सामाजिक और आध्यात्मिक जरूरतों को पूरा करने वाली मसीहा के रूप में देखे जाते थे रैदास नाम से विख्यात रविदास जी का जन्म में विसंगति है कुछ लोग उन्हें 1377 तो 1398 1399 मानते हैं उनका जन्म बनारस के गोवर्धन गांव में हुआ था संत कबीर दास जी के ख्याति से प्रभावित होकर सिकंदर लोदी ने दिल्ली आने का निमंत्रण दिया था मध्ययुगीन साधकों में रविदास जी विशिष्ट स्थान है कबीर की तरह रविदास भी प्रमुख कवियों में स्थान रखते हैं कबीर ने संतन रविदास कह कर मानता दी थी रैदास आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानते थे रैदास के 40 पद सिखों में पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में भी सम्मिलित है इनकी मृत्यु वाराणसी में 1540 ईस्वी में हुआ उनके पिता संतोख दास पेशे से मोची थे इनकी माता मनसा देवी ग्रहणी थे संत रविदास जी मीराबाई के आध्यात्मिक गुरु भी थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंडल भाजपा महामंत्री अभिषेक गुप्ता अमन वर्मा सभासद राजन गुप्ता अनिल भारती अजय रावत आकाश आलोक रावत पनारू सीमा कलावती नगर मंडल अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष आकाश करवाल संजय भारती राहुल बबलू मनोज रजनीश मनोज कमलेश कनौजिया शंभू विकास नरेश डब्लू राम कृष्ण राधे श्याम मनोज राम खेलावन रोहित करण कौशल बल्लू आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

